Trending Now












बीकानेर,शहर के पाश्र्वनाथ प्लाजा में हुई घटना में एक सत्तर वर्षीय महिला करीब घंटेभर तक लिफ्ट में फंसी रही,इस दौरान उसका दम घुटने लगा और जान पर बन आई बाद में लिफ्ट के गेट को तोडक़र उसे निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर थोड़ी देर ओर हो जाती तो दम घुटने के कारण बुजुर्गा की मौत हो सकती है। बताया जाता है कि तुलसी सर्किल पर रहने वाली सत्तर वर्षीय बुजुर्गा यहां स्टेशन रोड़ डाक बंगला के सामने पाश्र्व नाथ प्लाजा की एक नीजि बैंक शाखा में आई थी,लेकिन लिफ्ट में फंस गई और घंटेभर तक अंदर हायतौबा मचाती रही। बताया जाता है कि लिफ्ट बीच में ही फंसी थी इसलिये जल्दी से उसकी आवाज भी किसी को सुनाई नहीं दी,काफी देर तक जब लिफ्ट नीचे नहीं आई तो गार्ड ने उसे संभाला और लिफ्ट का गेट तोडक़र उसे बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पाश्र्वनाथ प्लाजा की यह लिफ्ट अमूमन खराब रहती है,कुछ दिन पहले भी एक बुजुर्ग इसमें फंस गया था और महिनेभर के अंतराल में यह तीसरी घटना है । वहीं तकनीकी जानकारों ने बताया कि पाश्र्वनाथ प्लाजा की लिफ्ट अब कंडम हो चुकी है,जो जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है।

Author