
बीकानेर में आज मिड डे मील जांच का सघन अभियान चलाया गया। इसके तहत शिक्षा विभाग के अधिकारी अलग-अलग स्कूलों में जाकर मिड डे के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। राजकीय सोनगिरी कुआ स्कूल में अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी सुनील बोड़ा ने मिड डे मील की गुणवता की जांच की। इस दौरान उन्होंने कहा की खाने की गुणवता तो ठीक है लेकिन रोटियां कच्ची होने के कारण केंद्रीय रसोईघर को रोटियों में सुधार करने के लिए कहा गया है। बोड़ा ने बच्चो को खाना परोसा और खुद भी खाना खाकर गुणवत्ता की जाँच की।