Trending Now












बीकानेर,शहर में होली का माहौल है। ऐसे में मादक पदार्थों का प्रयोग भी बढ़ा है। होली पर होने वाले पारंपरिक भांग के नशे के अलावा अब शराब भी भरपूर पी जाने लगी है, माहौल बदल चुका है। हालात यह है कि लोग नशे की हालत में वाहन चला रहे हैं। बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। नशे में धुत्त एक टैक्सी चालक गंगाशहर के टीएम ऑडिटोरियम के आगे बेसुध देखा गया। टैक्सी खड़ी थी, वह नशे की वजह से बेसुध सीट पर ही था। गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई। अगर वह हाइवे पर इस तरह बेसुध होकर टैक्सी खड़ी करता तो बड़ा हादसा हो सकता था। शहर में जगह जगह ऐसे ही हालात देखने को मिल जाएंगे। इन नशेड़ियों की ग़लती की सजा बेकसूर आमजन को भोगनी पड़ रही है।

पुलिस केवल हेलमेट और सीटबेल्ट चालान तक ही सीमित रह जाती है। दुर्घटनाएं रोकने की ओर पुलिस का झुकाव कम रहता है। जबकि हर रोज शाम के समय नशेड़ियों की वजह से सड़कों पर कई दुर्घटनाएं होती है।

Author