Trending Now

बीकानेर,शहर के सदर थाना इलाके में एक चिकित्सक से लूट की घटना सामने आई है। जानकारी मिली है कि रोटरी क्लब के पास कार में सवार होकर जा रहे चिकित्सक डॉ शेखर को दो बदमाशों ने रोककर बात करने के लिये मोबाइल मांगा। इस दौरान चिकित्सक अपना मोबाइल दे रहे थे कि बादमाशों ने डॉ शेखर को पकड़कर कार से नीचे गिरा दिया और कार लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उधर पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई ने रोष जताया है कि क्षेत्र में थड़ी व ठेलों पर अवैध नशा बेचा जा रहा है। पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दें और तुरंत कार्रवाई कर इन पर नकेल कसें।

Author