
बीकानेर,हिमालय परिवार व सिंधु दर्शन यात्रा समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक कश्मीरी गेट स्थित महाराजा अग्रसेन वाटिका, दिल्ली में आयोजित हुई । आर के शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा ने भाग लिया । हिमालय परिवार के राष्ट्रीय संयोजक इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन विस्तार, आगामी कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण, राष्ट्रीय सुरक्षा संकल्प दिवस, कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान और सभी प्रदेशों की संगठन द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि सिंधु दर्शन यात्रा 2026 को प्रथम सिंधु कुंभ के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है। प्रथम सिंधु कुंभ पर विस्तार से चर्चा हुई ।