Trending Now




बीकानेर,आगामी 11 जून को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनावों के लिए आज दिनांक 25 मई 2023, गुरुवार को रानीबाजार स्थित मैढ़ स्वर्णकार भवन में चुनाव कार्यसमिति की अहम बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त शिवनारायण सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विधि सलाहकार अनिल सोनी ने बताया कि आज की मीटिंग में चुनाव कमेटी द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए

11 जून को होने वाले चुनाव के लिए राजकुमार नारनौली को रिटर्निंग अधिकारी तथा रमेश कुमार जोड़ा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया। रिटर्निंग अधिकारी का मुख्य चुनाव कार्यालय रानीबाजार स्थित मैढ़ स्वर्णकार भवन के प्रथम मंजिल (1st floor) के 7 नम्बर कक्ष में निर्धारित किया गया। वही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 से बढ़ा कर 29 मई 2023 तक की गई । यथासम्भव किसी भी परिस्थिति में इसके बाद नाम जुड़वाने के लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रार्थना पत्र प्राप्त करने तथा उन्हें पूर्ण भर कर वापस सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को मुख्य चुनाव कार्यालय में जमा करवाने की तिथि शुक्रवार, 26 मई 2023 से मंगलवार 30 मई 2023 तक निर्धारित की गई। नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने तथा भर कर वापस जमा करवाने का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा। यदि किसी प्रत्याशी को इस समय के अतिरिक्त समय की आवश्यकता हो तो इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी को पूर्व में लिखित में आवेदन दे कर अनुमति लेनी होगा। प्रत्याशी को अपना नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित 100 रुपए जमा करवाने होंगे। प्रत्याशी को वांछित मतदाता सूची प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित 500 रुपए जमा करवाने होंगे। नामांकन शुल्क 21000 रुपए निर्धारित है जो कि नामांकन पत्र के साथ ही नगद जमा करवाने अनिवार्य होंगे। नाम वापसी की स्थिति में केवल मात्र 11000 रुपए ही नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशी को लौटाए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सर्वसम्मति से गोपाल भूण,ADO जिला कलक्टर कार्यालय बीकानेर को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया।

Author