










बीकानेर,गोरक्षनाथ जनकल्याण सेवा ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक योगी शिव सत्यनाथ जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में ट्रस्ट के कायों के विस्तार एवं सेवा गतिविधियों को और अधिक सुचारू रूप से संचालित करने हेतु तीन नए ट्रस्टीयों को सर्वसम्मति से ट्रस्ट में शामिल किया गया । जिनमें विकास तापड़िया, श्याम सुंदर सोनी और मनोहर सिंह पंवार को नया ट्रस्टी बनाया गया । साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से विकास तापड़िया को सचिव तथा शिवकिशन गहलोत को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा गेमना पीर रोड के पास नई गौशाला का निर्माण करवाया जा रहा है। इस पवित्र कार्य को
सफलतापूर्वक आगे बढाने हेतु समाज के नए भामाशाहों एवं सहयोगकर्ताओं को जोडा जा रहा है, ताकि अधिक संख्या में गौसेवा एवं जनकल्याण के कार्यों को और अधिक गति मिल सके । साथ ही साथ ट्रस्ट द्वारा आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई जिसमें 26 नवंबर को श्री श्री नवलनाथ जी महाराज की बरसी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई जाएगी तथा 12 दिसंबर को श्री श्री विवेकनाथ जी महाराज की बरसी का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट ने सभी भक्तों, सहयोगकर्ताओं और समाजसेवियों से इन धार्मिक एवं सेवा कार्यक्रमों में अधिक से
अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है। बैठक में पाबूदान
चांडक, हरिकिशन गहलोत, राधेश्याम राठी, कन्हैया लाल गहलोत, राजकुमार सांखला,
मनोहर सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।
ट्रस्ट ने समाजसेवा, गौसेवा और जनकल्याण के अपने निरंतर संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भविष्य
में भी समाज हित के कार्यों में निरंतरता बनाए रखी जाएगी ।
