Trending Now




बीकानेर,एक महीने से पुलिस थाना एवं पुलिस उच्च अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर निकाल रहे बुजुर्ग दंपति की कहीं नहीं हो रही सुनवाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धूप में बैठे धरने पर बैठे हैं दंपति पुलिस के सिपाही लेखराम एवं पूर्णाराम पुलिस थाना डूंगरगढ़ द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को पुलिस जीप में अगवा कर ले जाने एवं फिर किसी सुनसान खेत की रोही में मरने के लिए छोड़ कर आने तथा बेटे बहु द्वारा संपत्ति हड़पने के लिए अमानवीय तरीके से मारपीट करने का लगा रहे है आरोप।
पूरी घटना का मुकदमा दर्ज कर अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने का परिवाद पुलिस अधीक्षक को सौंपा, कार्रवाई नहीं होने पर दंपति पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धूप में धरने पर बैठे हैं।
इस आशय का परिवाद श्रीमती छगनी देवी पत्नी पेमाराम गांव सुरजनसर तहसील डूंगरगढ़ जिला बीकानेर ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेस किया परिवाद में बताया गया कि 29 सितंबर 2023 को सुबह 10:30 बजे छगनी देवी अपने खेत में खड़ी थी इतने में ही उसका छोटा बेटा किशना राम उसकी पत्नी रुकमा देवी दूसरा बेटा गणपत राम तथा बेटे का साला पप्पू राम यह सभी आए और छगनी देवी के साथ मारपीट करने लगे कृष्णा राम और उसकी पत्नी ने डंडों से मारा पप्पू राम ने ओढ़ना खींचकर छगनी देवी को नीचे गिरा दिया तथा लातो घुषों से मारपीट की और नंगा करके खेत में घूमने की बात कही तथा आवारा पशुओं को और अपनी रेवड को खेत में छोड़कर बुजुर्ग दंपति की पक्की बकाई फसल को नष्ट कर दिया खेत में बने हुए पशुओं के छपरा को आग लगा दी जब बुजुर्ग महिला इस घटना की शिकायत करने पुलिस थाना श्री डूंगरगढ़ पहुंची तो गणपत राम ने अपने पुलिस के सिपाही साले लेखराम को पहले ही फोन कर दिया जिससे लेखराम छगनी देवी को थाने के आगे खड़ा मिल गया और वृद्ध को बहला,फुसलाकर बस से वापस रवाना कर दिया वृद्ध महिला जब वापस अपने खेत में पहुंची तो दूसरे दिन सुबह उक्त सभी मुलजिमान उसके खेत में बने झोपड़ी में आए तथा उसकी और उसके पति को थाने में शिकायत करने की बात को लेकर मारपीट की बाहर निकाल कर दौड़ा-दौड़ा कर मारा जिसके घटना का वीडियो भी जारी हुआ जिसमें रुकमा देवी डंडा लेकर छगनी देवी के पति पेमाराम के साथ मारपीट करती नजर आ रही है और पेमाराम के हाथ में गंभीर चोट लगी जिसको बाद में इलाज करवाया गया उक्त मामले की शिकायत लेकर पति-पत्नी दोनों तथा अपने बीकानेर में रह रहे बैठे तेजाराम को डूंगरगढ़ थाने बुलाया और तो वहां उपस्थित सिपाही लेखराज और पूर्ण राम दोनों ने कुछ देर दंपति को थाने में बिठाया फिर मेडिकल करवाने का बोलकर पुलिस की जीप में बैठ कर ले गए परिवादिया ने कहा कि उक्त दोनों पुलिस वालों ने हमें डूंगरगढ़ के अस्पताल में छोड़ दिया थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति आकर के उसको बोला कि आपको पुलिस बाहर बुला रही है तो दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी बाहर आ गए उसे समय पुलिस जीप के साथ खड़े हुए लेख राम और पूर्ण मल ने उनको धक्का देकर जीप में बिठा लिया और सहर से 10 किलोमीटर दूर किसी गांव की सुन शान रोही में मारपीट कर छोड़ दिया और कहा कि अगर दोबारा मेरे जीजा और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो अभी तो सुनसान जगह में छोड़ा है नहीं तो जान से मार कर जमीन में गाड़ देंगे उक्त घटना की शिकायत दोनों बुजुर्गों ने थाना अधिकारी डूंगरगढ़, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, रेंज आईजी ओम प्रकाश पासवान, तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में भी की लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे क्षुब्ध होकर दोनों बुजुर्ग दंपति आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर धरने पर बैठ गए हैं तो वहां से गुजर रहे भाजपा नेता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने उन दोनों को संभाला और पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष और आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया

Author