












बीकानेर, किसान दिवस के अवसर पर स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव पेमासर में कृषक महिलाओं के लिए जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। समुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं संचार प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को एकीकृत कृषि प्रणाली, फसल बीमा एवं अन्य बीमा योजनाओं के लाभ तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को कृषि एवं आजीविका से संबंधित नवीन एवं उपयोगी जानकारियां दी गई तथा उनके सवालों के जवाब दिए गए।
कार्यक्रम में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वीर सिंह, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. दीपाली धवन, सह-आचार्य डॉ. प्रसन्नलता आर्य एवं वसुप्रिया पाराशर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में स्टाफ के साथ एम.एससी. एवं पीएच.डी. विद्यार्थियों का सहयोग रहा ।
