Trending Now

बीकानेर,राजस्थान के बीकानेर जिले के बरसिंगसर क्षेत्र में स्थित एनएलसी इंडिया लि. (थर्मल पावर स्टेशन) में बुधवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शाखा कार्यालय, बीकानेर के शाखा प्रबन्धक प्रवीण शर्मा द्वारा शिविर में प्लांट के श्रमिकों, ठेकेदारो, एवं कर्मचारियों को इएसआईसी की विभिन्न योजनाओं एवं हितलाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण के लिए लागू की गई प्रोत्साहन योजना स्प्री (SPREE) 2025 की जानकारी भी प्रदान की गई।
शाखा प्रबन्धक प्रवीण शर्मा ने बताया कि प्रोत्साहन योजना स्प्री अभी तक किसी भी कारण से अपंजीकृत नियोक्ताओं और सभी पात्र कर्मचारियों को क.रा.बी. निगम के साथ पंजीकरण नहीं करवाने वाले नियोक्ताओं को स्व पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए निगम द्वारा शुरू की गई एक विशेष पहल है जो कि 01 जुलाई 2025 से 31 दिसम्बर 2025 अवधि के लिए है। इसका विशेष लाभ 10 या उससे अधिक कर्मचारियों वाले कारखानो, स्थापनाओं, ठेकेदारों के नियोक्ताओं को मिलेगा। स्प्री योजना का उद्देश्य क.रा.बी. अधिनियम के तहत सामाजिक सुरक्षा व्याप्ति का विस्तार करना है वो भी पिछली अवधि के लिए किसी भी अंशदान, जुर्माना, अभिलेखो के निरीक्षण और कानूनी कार्रवाई के बिना। पंजीकरण वैबसाइट www.esic.gov.in, https://registration.shramsuvidha.gov.in/user/register, www.mca.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है। शिविर में बरसिंगसर थर्मल पावर स्टेशन के मानव संसाधन विभाग के मुख्य प्रबन्धक डॉ एस. चन्द्रसेकर, प्रबन्धक देवेंद्र जादौन, अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं नियोजकगण उपस्थित रहे।

Author