












बीकानेर,एक महिला यात्री ने पंडित धर्म कांटा (कोठारी हॉस्पिटल के पास) से एक ऑटो रिक्शा लिया था, जिसका गंतव्य अमर सिंहपुरा, माता वैष्णो देवी मंदिर था। उक्त दूरी के लिए ऑटो चालक द्वारा उचित किराया लगभग ₹50/- ही बनता था, परंतु चालक ने महिला से ₹200/- ले लिए।
ऑटो चालक ने महिला को यह कहकर भ्रमित किया कि वह पास की दुकान से खुल्ला लेकर आता है और शेष ₹150/- लौटा देगा, परंतु वह जानबूझकर वहां से फरार हो गया और पैसा वापस नहीं किया।
घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिनमें ऑटो को राजस्थान पत्रिका कार्यालय के पीछे की ओर से पंजाब गिर मोहल्ला या सुभाषपुरा की दिशा में जाते हुए देखा गया है। दुर्भाग्यवश ऑटो के पीछे नंबर अंकित नहीं था, जिससे पहचान कठिन हो रही है।
महोदय, यह कृत्य केवल आर्थिक धोखाधड़ी नहीं बल्कि पूर्व नियोजित आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाता है। ऐसे व्यक्ति भविष्य में किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं, विशेषकर महिलाओं के साथ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरों, ऑटो स्टैंड व संबंधित क्षेत्रों की जांच कर दोषी ऑटो चालक की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बना रहे।
