Trending Now












बीकानेर,दिल्ली:राष्ट्रपति भवन में आयोजित अमृत उद्यान कार्यक्रम के तहत पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट सूरतगढ़ टीम के देशभर से पहुंचे सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने अमृत उद्यान, म्यूजियम देखा और टीम को मुख्य अतिथि इंजीनियर राजेंद्र सिंह अमित के हाथों राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष रामकरण पूनम प्रजापति ने माया वर्मा, सुमन कुण्डलवाल, कमला प्रजापत, सुप्यार चारण, भीम सैन शर्मा, विमला नायक, दीपाराम नायक, महेशराज छापोला, अंजली कुमारी, मधुबाला,शालिनी कुमारी, सुपर स्टार आरुषि प्रजापति, धर्मवीर, शशि प्रजापति, भविष्य, पायल प्रजापति सहित अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सोशियल वर्किंग करने वालें सदस्यों को सम्मानित किया गया। शेखावाटी से कमला प्रजापत बाल विकास एवं महिला प्रशिक्षण केंद्र जो महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण करा कर आत्मनिर्भर बना कर अपने समर्थ के अनुसार महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन भी दे रहे हैं, सुप्यार चारण महिला आयोग सलाहकार जो पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलवाने में सहायता कर पारिवारिक जीवन की सलाह दे रहे है, महेशराज ने पे2पे सोशियल फाउंडेशन के माध्यम से लाडली बेटी योजना व कन्यादान योजना में बेटीयों के ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवा कर जानकारी देकर सहयोग राशि का लाभ दिला रहे हैं, दीपाराम नायक अपने क्षेत्र में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा दौड़ मैदान बांय में निःशुल्क भारतीय सेना फिजिकल की तैयारी करवा कर अच्छे सैनिक तैयार कर रहे हैं।
क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को राजेन्द्र सिंह अमित ने सामाजिक कार्यों में किए गए योग्दान हेतु सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Author