Trending Now












बीकानेर हम सब आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मना रहे हैं इस आजादी प्राप्त करने में हमारे पुरखों ने कई बलिदान दिए हैं, इस आजादी को अक्षुण बनाए रखने के लिए भारत विकास परिषद् मीरा शाखा का प्रत्येक सदस्य कृत संकल्पित हैं !

यह महोत्सव बीकानेर नर्सिंग होम में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया आज उपस्थित सभी सखियों एवं उपस्थित गणमान्य जनो के उत्साह से यह महोत्सव अति आनंद महोत्सव बन गया ऐसे लगा जैसे बचपन लौट आया हो |
कार्यक्रम में सर्वप्रथम झंडारोहण 🇮🇳🇮🇳 प्रांतीय उपाध्यक्ष शशि चुघ डॉ ए .पी वाहल डॉ दीप्ति वाहल अध्यक्ष रितु मित्तल के द्वारा , राष्ट्रीय गान जन गण मन डॉ कपिला एवं मीरा शाखा के सदस्यों द्वारा किया गया|
तत्पश्चात बालक बालिकाओं एवं मीरा शाखा की सखियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और कविताओं का पाठ किया गया |
प्रांतीय उपाध्यक्ष शशि चुघ एवं प्रांतीय महिला संरक्षिका डॉ.दीप्ति ने आजादी के महत्व के बारे में बताया |सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ देशभक्ति के गीत नन्ना मुन्ना राही हूं सभी सखियों ने नृत्य किया वह बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया |मीरा शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया |आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मीरा शाखा के प्रत्येक सदस्य बीकानेर नर्सिंग होम के सभी सहयोगी एवं मीरा शाखा सचिव छवी गुप्ता को हार्दिक धन्यवाद देते हैं !
आज के कार्यक्रम मैं मीरा शाखा वित्त सचिव रश्मि भंसाली रेनू परिहार कच्छावा मंजू कच्छावा निर्मला गोयल चंद्रप्रभा मंजूषा भास्कर हेमा दाधीच डॉ प्रीति गुप्ता ममता कालरा रतन गुप्ता ललिता कालरा उषा अग्रवाल गायत्री श्रीमाली एवं अन्य लोग उपस्थित रहे |

Author