Trending Now












बीकानेर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज में रविवार को महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव देश भक्ति के गीतों व नृत्यों से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया।
महापौर सुशीला कंवर ने समारोह में कहा कि देश को आजादी व तिरंगा हमेंं बहुत संघर्ष व कुर्बानियों से मिला है। तिरंगे का सम्मान करें तथा देश की एकता, अखंडता को बनाने में सभी सहभागी बनें। देश को स्वच्छ, स्वस्थ व हराभरा बनाएं। इस अवसर पर नगर निगम की ओर से तिरंगें का वितरण किया गया। केन्द्र की क्षेत्रीय संचालिका बी.के.कमल ने कहा कि आजादी के शताब्दी वर्ष पर भारत को विश्वगुरु के रूप् में प्रतिष्ठित करने के लिए मानवीय मूल्यों की स्थापना करें तथा अपने में व्याप्त दुर्गुण,दुर्विचारों को दूर करें। भौतिक के साथ आत्मिक उन्नती के भी प्रयास करें।

Author