Trending Now












बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में आज भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने बीकानेर बाफना स्कूल में छात्र छात्राओं तिरंगे झंडे भेंट कर इस अभियान में शामिल किया भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक जतिन सहल ने कहा हमारा लक्ष्य है हर घर तिंरगा अभियान के तहत जिले के हर घर, सरकारी आवासों, शिक्षण सस्थान व चिकित्सा संस्थानों तथा औद्योगिक इकाईयों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान से हर नागरिक को जोड़ने के लिए सभी एनजीओ, व्यापार मंडल, रेडक्रास, नेहरू युवा केंद्र , सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग लेकर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा, जिला कार्यकारणी सदस्य मनीष सोनी ने कहा घर घर तिरंगा अभियान हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से सराबोर करेगा देश को आजादी शहीदों के अतुल्य बलिदान के बाद मिली है, जिसके लिए हर भारतीय में गर्व की भावना होनी चाहिए इस अभियान में समाज का हर वर्ग शामिल किया जाएगातिरंगा अभियान में युवा वर्ग की अधिक से अधिक भागीदारी हो ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आए तिरंगा देश की आन-बान और शान का प्रतीक है और प्रत्येक भारतीय का गौरव है भाजयुमो जिला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर राष्ट्र का हर नागरिक एक तरफ आज़ादी के 75 साल को उत्सव के रूप में मना रहा है, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री जी का आह्वान है कि आगामी 25 साल संकल्पों से भरा हो, कर्तव्य निष्ठा से भरपूर हो और अपेक्षाओं पर हर नागरिक खड़ा उतरे ये प्रयास हम सबका है।

Author