बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य त्वरित गति से चल रहा है। रतनगढ़ स्टेशन पर प्रथम चरण में लगभग 18 करोड़ की लागत से निम्न कार्य करवाए जाने की योजना तैयार की गई है:
1. स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान, ड्रॉप ऑफ जोन, साइनेज इत्यादि में सुधार तथा सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्यl
2. दो पहिया, चौपहिया एवं दिव्यांगजन के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधाl
3. सौंदर्यवर्धन के लिए एलईडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्ट वर्क के साथ स्टेशन के वर्तमान भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधारl
4. बुकिंग ऑफिस, रिटायरिंग रूम में सुधार और पुराने स्टेशन भवन के फर्श को ऊंचा उठाकर सुधार तथा नए वेटिंग एरिया एवम नए आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक का प्रावधान। सभी सुविधाओं तक दिव्यांग जनों की पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज लगाना।
5. 12 मीटर चौड़े पैदल पुल का निर्माण जिसमें रैंप के प्रावधान के साथ सभी प्लेटफार्म से जुड़ाव तथा पैदल पुल तक सभी प्लेटफार्म में कवरिंग का प्रावधान
6. स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट लगाना।
7. यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक लगाना।
8. सर्कुलेटिंग एरिया में 100 फीट ऊंचा स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज लगाना।
कार्यों की निविदा आमंत्रित कर कार्यदेश जारी किए जा चुके हैं तथा पुराने भवनों को हटाने का तथा खुदाई के कार्य शुरू हो चुके हैंl रतनगढ़ स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 06 अगस्त 2023 को अन्य 508 स्टेशनों के साथ किया गया l
रतनगढ़ स्टेशन पर पुराने माल लदान प्लेटफार्म को हटाया जा चुका है तथा नए प्रवेश द्वार की ओर झाड़ियों की सफाई के साथ सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित करने का कार्य प्रगति पर है। पार्किंग को विकसित करने के लिए पुराने रेलवे क्वार्टरों ( 11 क्वार्टर) को हटाया जा चुका है। लगभग 350 मीटर लंबाई की बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा चुका है।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ बीकानेर