Trending Now

बीकानेर,अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम भगवान की 51 फिट की पंचधातु की विशाल प्रतिमा की स्थापना व जन चेतना हेतु अमृत भारत रथ यात्रा आज सुबह कस्बे में धूमधाम ओर गाजे बाजे के साथ निकली। भगवान परशुराम आमंत्रण रथ यात्रा के स्वागत में श्रीडूंगरगढ़ के सर्वसमाज ने शानदार स्वागत किया। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।समिति के लक्ष्मी सुथार, बिमल शर्मा, अनिल वाल्मीकि, अनमोल मोदी,मेघराज आंवला,दीपक भार्गव,मुरारी माली,अर्जुन जाट व अन्यो ने सम्पूर्ण शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया

Author