Trending Now




बीकानेर, राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बैंक खातों में जल्द ही दो सौ रुपये जमा कराये जायेंगे. यह राशि उन छात्रों की गणवेश की सिलाई के लिए है, जिनका कपड़ा पहले ही वितरित किया जा चुका है।सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए 55 करोड़ 10 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद स्वीकार किया है कि दो सौ रुपये में वर्दी नहीं सिली जा सकती, कुछ राशि छात्रों के अभिभावकों को खर्च करनी होगी.

माध्यमिक शिक्षा के वित्तीय सलाहकार ने तीन अलग-अलग मदों में 55 करोड़ 10 लाख रुपये का बजट दिया है. इसमें चूरू, दौसा, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और करौली के लिए 9 करोड़ 90 लाख रुपये, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर के लिए 7 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. शेष सभी जिलों के लिए 37 करोड़ 50 लाख रुपये का बजट दिया गया है। यह राशि संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी जा रही है, जहां से जल्द ही इसे स्कूली छात्रों के खातों में जमा करा दिया जाएगा।

Author