बीकानेर जिला उद्योग संघ के कानूनी सलाहकार एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कम्पोजीशन डीलर के लिए गत वर्षों के जीएसटीआर-4 पर देय विलंब शुल्क के लिए एमनेस्टी स्कीम लाये जाने तथा वर्ष 2021-22 के लिए जीएसटीआर-4 प्रस्तुत करने की समय सीमा बढाने बाबत पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भिजवाया | पत्र में बताया गया कि कम्पोजीशन डीलर के लिए जीएसटीआर-4 में प्रत्येक वर्ष का वार्षिक रिटर्न प्रस्तुत करने का प्रावधान है तथा देरी से प्रस्तुत करने पर प्रत्येक वर्ष के लिए रूपये 10 हजार विलंब शुल्क आरोपणीय होता है | वर्तमान में कर निर्धारण वर्ष 2019-20 व 2020-21 के जीएसटीआर-4 के वार्षिक रिटर्न पेंडिंग पड़े हैं और छोटे छोटे करदाता जो कंपोजिशन स्कीम के तहत आते हैं के विरुद्ध वार्षिक रिटर्न नहीं भरने पर अब रूपये 10 हजार की पेनल्टी लग रही है | दूसरी और बड़े करदाताओं के लिए सरकार ने लेट फीस माफ़ करने की कई योजनाएं निकाल रखी है इसी तरह नोटिफिकेशन निकालकर लेट फीस माफ़ की जाए | कंपोजिशन डीलर के अलावा अन्य डीलर के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 से वर्ष 2021-22 तक समय समय पर ना केवल एमनेस्टी स्कीम लागू की गई बल्कि विलंब शुल्क की अधिकतम सीमा को केवल 500 रूपये तक करके राहत प्रदान की गई है सरकार को इन एमनेस्टी स्कीम में कंपोजिशन का विकल्प लेने वाले छोटे छोटे व्यापारियों को भी विलंब शुल्क पूर्णतया माफ़ किया जाना चाहिए अथवा विलंब शुल्क जो वर्तमान में 10 हजार रूपये है कम करके 500 रूपये तक किया जाना चाहिए क्योंकि कंपोजिशन डीलर बहुत छोटे व्यापारी होते हैं उनकी आर्थिक स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं होती है | इन डीलर के लिए सरकार को एमनेस्टी स्कीम की घोषणा करते हुए जीएसटीआर-4 को प्रस्तुत करने की समयावधि को 30 जून 2022 तक बढा कर राहत प्रदान करनी चाहिए | साथ ही वर्तमान में जीएसटी पोर्टल पर एक नेगेटिव लेजर एवं नेगेटिव दायित्व प्रदर्शित हो रहा है जिसके कारण वर्ष 2021-22 के जीएसटीआर-4 प्रस्तुत नहीं हो रहे हैं | जिसको प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2022 है जो कि अब समाप्ति की और है | जब तक इन नेगेटिव लेजर की समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक वर्ष 2021-22 के लिए जीएसटीआर-4 की अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2022 से बढाकर 30 सितंबर 2022 की जानी चाहिए |
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक