बीकानेर,राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के अपने फैसले में आवश्यक बदलाव कर दिया है. अब स्कूलों को बंद रखने की अवधि को बढ़ाकर 17 जनवरी तक कर दिया गया है. पहले सात जनवरी तक ही बंद रखने का फैसला लिया गया था. बता दें कि राज्य में कोविड -19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए राजस्थान सरकार ने जयपुर और जोधपुर के इलाकों में नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले कक्षा 1-8 तक के स्कूलों को बंद करने की अवधि बढ़ा दी है. अब ये स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि इन इलाकों में ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी. बता दें कि इन इलाकों में स्कूलों को सात जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए थे.
*सीएम की बैठक में अहम फैसला*
बुधवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्थानीय स्तर पर स्कूलों को खोलने का फैसला डिस्ट्रक्ट कलेक्टर ले सकते हैं. इसके मुताबिक अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा से विचार विमर्श कर डिस्ट्रक्ट कलेक्टर अपने इलाके में शिक्षण संस्थानों के खुले रखने को लेकर निर्णय ले सकते हैं.
ऑफिस के लिए नियम
इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा और यदि किसी ऑफिस में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने आता है तो है तो उस ऑफिस को 72 घंटे तक के लिए बंद करना होगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं और बुर्जुर्ग को वर्क फ्रॉम होम दिया जाए. वहीं राज्य भर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 1, 883 कोरोना के मामले सामने आये हैं वहीं 2 लोगों की कोविड से मौत भी हो गई है. नए मामलो में 1, 138 केस जयपुर से हैं.