बीकानेर,सरकारी संसाधनों का किस तरह से आमजन के हित में उपयोग किया जाता है, इसका ताजा उदाहरण बीकानेर जिने के दंतौर में देखने को मिला। दंतौर सीएचसी में मरीजों व घायलों को अस्पताल लाने-ले-जाने के लिए विधायक कोटे से एम्बुलेंस मिली हुई है। दो दिन पहले सीएचसी का स्टाफ एम्बुलेंस लेकर सालासर घुमने चला गया जो नियम विरूद्ध है। सालासर जाते हुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। दंतौर क्षेत्र के ग्रामीण कुंदनसिंह राठौड़, शिवकुमार सहित दर्जनभर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को लिखित शिकायत की है।
विधायक कोटे से करीब साढ़े आट माह पहले एम्बुलेंस स्वीकृत हुई जो हाल ही सात महीने पहले दंतौर सीएचसी को मिली है। दो दिन पहले सीएचसी का स्टाफ एम्बुलेंस को लेकर सालासर चला गया। सालासर जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस पूरे मामले में चुप्पी धर ली है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अब्दुल रसीद ने कहा कि एम्बुलेंस को स्टाफ लेकर गए है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
दंतौर सीएचसी को विधायक कोटे से एम्बुलेंस मिली हुई है, जिसका संचालन, देखरेख आदि का जिम्मा संबंधित पंचायत के पास है। एम्बुलेंस से संबंधित स्वास्थ्य विभाग का कोई लेना-देना नहीं है। एंबुलेंस कहां गई और कौन ले गया इसका रिकॉर्ड पंचायत अधिकारियों के पास है।
डॉ. बीएल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी