Trending Now


 

 

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष एवं समानता के पुरोधा डॉ. अम्बेडकर का निर्वाण दिवस मनाया गया। आधुनिक भारत के निर्वाण में डॉ. अम्बेडकर के योगदान की चर्चा हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर एक विशाल वयक्तित्व थे; उन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण ही नहीं किया अपितु समानता और स्वतंत्रता के आदर्शो को भी मूर्त रूप प्रदान किया। विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस. के. अग्रवाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे; विदेश में अध्ययन करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा का ख्यात विदेशियों से लोहा मनवाया था। भारत को स्वतंत्रता दिलाने एवं गणतंत्र बनाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। इस अवसर पर विधि विभाग की डॉ. संतोष कँवर शेखावत, अतिथि व्याख्याता एवं विधि विभाग के ५०० से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुई।

Author