नोखा जन अधिकार सेना सामाजिक संगठन के द्वारा प्रदेश प्रभारी हरि सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ओझा के निर्देशानुसार प्रदेश भर में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई जिसमें नोखा में बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखकर बाबासाहेब को नमन किया इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए बाबासाहेब के विचार हमारी हमारे लिए प्रेरणापुंज रहे हैं। बाबा साहब को याद किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने नए – नए आज़ाद हुए भारत के लिए हर क्षेत्र में अपने ज्ञान से प्रकाश फैलाया। फिर वो चाहे अर्थशास्त्र हो, कानून हो या फिर सामाजिक परिवर्तन।
भा0संविधान के मुख्य शिल्पकार के रूप में नई शक्ति प्रदान कर सशक्त भारत के निर्माण में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संदीप चोरड़िया , नोखा तहसील अध्यक्ष जय सिंह चारण ,कार्यकारिणी सदस्यों अनिल बिश्रोई, गणेश मेघवाल, भंवर लाल मेघवाल व अनेको जन मौजूद रहे ।