Trending Now


 

 

बीकानेर,प्रशासन और परिवहन विभाग की नाकामी के कारण रानीबाजार अंडरब्रिज से अंबेडक़र सर्किल रोड़ पर पनपे अवैध प्राइवेट बस स्टेण्ड से निकली बेलगाम बस ने गुरूवार की देर शाम मौके से गुजर रहे एक राहगीर को बेदर्दी से कुचल दिया। हादसे में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि प्राइवेट बस अवैध लगेज से ओवरलोड थी,जिसके कारण ड्राइवर बसको नियंत्रित नहीं कर पाया और मौके से गुजर रहे राहगीर को कुचल दिया। देर रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई था। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पीबीएम होस्पीटल की मॉच्र्यूरी में रखवा दिया। सीआई सदर दिगपाल सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Author