Trending Now












बीकानेर,तिरूपति नगर नोखा और जामनगर में हुए प्री वेडिंग में हजारों आमंत्रितों अतिथियों ने भोज का लुफ्त उड़ाया ।जामनगर में अंबानी और तिरूपति नगर नोखा में झंवर ने नगर और गांव के गांव भोज में आमंत्रित किए। प्राचीन काल से ही नगर या गांव को न्योतने की भारतीय परंपरा रही है। अभी भी विशेष अवसर पर गांव के गांव जिमाए जाते हैं। मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका की प्री वेडिंग पार्टी में जाम नगर रिलायंस टाउनशिप के आस पास के 20 गांवों के 60 हजार लोगों को डिनर पार्टी में बुलाया। बीकानेर के नोखा शहर और गांवों से पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर ने अपने पोते विनय शिखा की प्री वेडिंग पार्टी में पूरा नोखा नगर और आस पास के गांवों के अनुमानित 40 हजार लोगों को तिरूपति नगर नोखा में लंच पर बुलाया। जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका ने खुद ग्रामीणों को खाना परोसा। वहीं तिरूपति नगर नोखा में झंवर परिवार आगंतुकों के अभिवादन में खड़ा रहा। कन्हैया लाल झंवर के पोते विनय शिखा की प्री वेडिंग पार्टी के लिए उनके पिता नारायण झंवर खुद नोखा नगर के सभी वार्डों में घर घर जाकर निमंत्रण देकर आए। वहीं दादा कन्हैया लाल झंवर ने एक एक आमंत्रित व्यक्ति को फोन करके बुलाया। झंवर परिवार पिछले एक माह से प्री वेडिंग पार्टी के लिए नगर और गांवों के लोगों आमंत्रित करने में लगे रहे थे। 29 फरवरी को नोखा में आयोजित प्री वेडिंग लंच में विशाल पंडाल बनाकर महिलाओं और पुरुषों के लिए लंच की अलग अलग व्यवथा की गई। लंच में बादाम कतली , गुलाब जामुन परोसे गए महाराज गंगा सिंह के काल के बाद यह भोज का बड़ा आयोजन माना जा रहा है। झंवर खुद लोगों का अभिवादन करते रहे। हुजूम का हुजूम खाने के पंडाल में शादी के भोज का आनंद लेते रहे। विनय शिखा की शादी 2 मार्च को है। इससे पहले प्री वेडिंग लंच में शिखा की तरफ से पारस मल गिरीश मेहता और विनय की तरफ से कन्हैया लाल नारायण झंवर ने भोज में आमंत्रित लोगों का स्वागत किया। जामनगर में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी राधिका आमत्रितों के स्वागत में रही।

Author