Trending Now




बीकानेर दीपावली पर एक बार फिर बीकानेर तैयार है। शहर का दिल कोटगेट जहां रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, वहीं चौराहों पर रोशनी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है

कोटगेट पर पारंपरिक लाइटिंग के साथ ही इस बार कुछ ज्यादा ही रोशनी नजर आ रही है। आसपास की दुकानों के संचालकों ने भी सजावट की है। कोटगेट से लेकर सादुल सिंह सर्कल तक दुकान मालिकों ने जगह-जगह लाइटिंग की है. इससे एक किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से जगमगा उठती है। इसके अलावा कोटगेट, तोलासर भैरूजी गली, मॉडर्न मार्केट क्षेत्र से रेलवे स्टेशन विशेष सजावट कर रहा है। बाजार और होटल संचालकों ने भी रेलवे स्टेशन के पास अपने प्रतिष्ठानों को सजाया है।शहर बीकानेर के सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर की साज-सज्जा भी दिवाली पर सभी को आकर्षित कर रही है। इस वर्ष मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। जिसके बाद मंदिर पर पत्थर की नक्काशी की गई है। एक नया द्वार भी बनाया गया है। ऐसे में डेकोरेशन भी खास तरीके से किया गया है. बीकानेर के कोटगेट के अलावा सभी प्रमुख जगहों पर जसुसर गेट, नाथूसर गेट, ईदगाह बाड़ी, गोगागेट को भी सजाया गया है. हर साल की तरह इन गेटों पर पारंपरिक लाइटें लगाई गई हैं। जसुसर गेट और नाथूसर गेट पर पत्थर लगाए गए हैं। ऐसे में उन पर पड़ने वाली रोशनी भी अपनी ओर आकर्षित करती है।

Author