बीकानेर,रविवार विभिन्न क्षेत्रों में अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण हुवा विद्यालयों कॉलेज कार्यालयों सामाजिक स्वयं सेवी संस्थाओं घरों छात्र छात्राओ को वितरण समारोह टी एम आडिटोरियम बीकानेर में विक्टोरियस कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में हुवा भारतीय व सनातन जागृति के महा अभियान के पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में समारोह पर उपस्थित अतिथि श्री यशपाल आचार्य (सेवानिर्वत प्रधानाध्यापक) श्री जतिन दुग्गड (टी एम आडिटोरियम ) शाला प्रधान श्री मनोज व्यास डिसेंट किडस के शाला प्रधान श्री गिरिराज खेरीवाल द्वारा उपस्थित शाला प्रधानों सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों सहित 300 से अधिक छात्र छात्राओ व अभिभावकों को माँ सरस्वती की अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरे भेंट की गई
इनको हुवा वितरण – विक्टोरियस पब्लिक स्कूल के शाला प्रधान श्री मनोज व्यास , डिसेंट पब्लिक स्कूल के शाला प्रधान श्री गिरिराज खेरीवाल सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के व उदघोषक श्री ज्योति प्रसाद रंगा आर ई एस टूली कॉन्वेंट के व पत्रकार श्री अनुराग हर्ष विक्टोरियस कॉन्वेंट स्कूल के श्रीमती अरुणा व्यास बी जे एस रामपुरिया लॉ कॉलेज के श्याम नारायण रंगा टीएम ऑडिटोरियम के अध्यक्ष श्री जतिन दुग्गड सेवानिर्वत प्रधानाध्यापक श्री यशपाल आचार्य आदि सहित 300 से अधिक छात्र छात्राओं व अभिभावकों को माँ सरस्वती की अभिमंत्रित तस्वीरो को वितरित किया गया
अभिमंत्रित तस्वीरो के वितरण हेतु श्री धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर में मुख्य वितरण केंद्र स्थापित किया गया जहां सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 तक तथा सांयम 3.00 से रात्रि 8.00 बजे तक तस्वीरो का निःशुल्क वितरण शुरू हुवा इसके अलावा शहर/ ज़िले में 51 वितरण केंद्र बनाये गए है जहां नि शुल्क तस्वीरे वितरित की जा रही है
भारतीय संस्कृति वसनातन सार्वभोम महासभा ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीयव्संगठस्न श्री विप्र महासभा श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ द्वारा माँ सरस्वती की 51000 हज़ार तस्वीरो को अभिमंत्रित कर निशुल्क रूप से वितरित करने के अनुष्ठान पूजन अनुष्ठान में समर्पित
सनातन जागृति व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन, अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई में हो रहा है
जिसमें शंकर लाल जोशी वेद शास्त्री पंडित श्री प्रकाश शर्मा पुजारी शिव शंकर सेवग, भवानी पुजारी, गणेश लाल व्यास सरस्वती भार्गव रजत दाधीच शंकर लाल जोशी लीलाधर आसोपा कैलाश ओझा नवरतन सेवग सनु सेवग नारायण शर्मा भेरु उपाध्याय योगेश बिस्सा राजेंद्र आचार्य मंगल चंद आचार्य कैलाश पुरोहित सरस्वती भार्गव सीमा पारीक शक्ति पारीक संपत दायमा मंजुलता आसोपा प्रगति आसोपा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों द्वारा वितरण सेवाये दी जा रही है सरस्वती माताजी की तस्वीरो को वितरण 10 फ़रवरी से लगातार जारी रहेगा जो पहले आओ पहले पाओ के अनुसार होगा
सह प्रभारी गणेश लाल व्यास ने बताया कि अभिमंत्रित तस्वीरे बसंत पंचमी पर विद्यालयों , कॉलेज, कार्यालयों , घरों में पूजन व उत्सव मनाने हेतु निःशुल्क रूप से 10 फ़रवरी से वितरित की जा रही है इस हेतु मुख्य वितरण केंद्र धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर मुख्य वितरण केंद्र बनाया गया गया इसके अलावा ज़िले में विभिन्न 51 स्थानों पर वितरण केंद्र बनाये गए है बसंत पंचमी महोत्सव का मुख्य समारोह 14 फ़रवरी 2024 को प्रातः 9.00 बजे से सरस्वती माताजी मंदिर जुबिली नागरी भंडार स्टेशन रोड बीकानेर में सरस्वती माताजी के पूजन भोग कॉपी कलम के पूजन के दिव्य व विशेष अनुष्ठान के साथ होगा इस दिवस पूजन की गई कॉपी कलम बच्चों को वितरित की जायेगी साथ ही भोग का प्रसाद व सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित सरस्वती माताजी की तस्वीरे वितरित की जायेगी साथ ही शहर/ज़िले के विभिन्न मंदिरों में क्षेत्र के सनातन धर्मावलम्बियों की भागीदारी के अनुसार सरस्वती माताजी कॉपी कलम पूजन के विशेष अनुष्ठान होंगे विद्यालयों कॉलेज कार्यालयों घरों में भी अभिमंत्रित तस्वीरो का पूजन व उत्सव के अनुष्ठान होंगे
आयोजन सह प्रभारी शंकर लाल जोशी व कैलाश ओझा ने बताया कि विशेष सनातन पर्वों के अनुष्ठान हेतु जारी कलेण्डर के अन्तर्गत बसंत पंचमी महोत्सव पर 12 से 14 फ़रवरी तक त्रि दिवसीय अनुष्ठान में पूजन संगोष्ठी संगीत प्रवचन आदि होंगे मुख्य अनुष्ठान 14 फ़रवरी 2024 के अवसर पर विविध अनुष्ठान के साथ सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण भी होगा इसी दिन शहर/ज़िले के विद्यालयों कॉलेज आदि में अभिमंत्रित तस्वीरो का पूजन होगा साथ ही विभिन्न मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होंगे तथा अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण प्रसाद के साथ होगा बच्चों को पूजा की गई कॉपी व कलम भी वितरित की जायेगी सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा अपने नज़दीक स्थित मंदिरों विद्यालयों कॉलेज कार्यालयों घरों आदि में अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरो के पूजन के साथ अनुष्ठान होंगे
राजेंद्र आचार्य ने बताया कि यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन से उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा पिछले 41 वर्षों से लगातार किया जा रहा है