Trending Now












बीकानेर आज पर्यावरण संघर्ष समिति के बैनर तले खेजडला की रोही में धरना 58वे दिन भी जारी रहा।
प्रकृति बचाओ आंदोलन को समर्थन देने के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित कई कार्यकर्ता धरने पर पहुंचे।धरने को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की पृथ्वी का तापमान 1.50c बढ़ गया।हमारा विकास मॉडल और जीवन शैली खासकर अमीर लोगों की जीवन शैली ताप बढ़ाने वाली गैसों की मात्रा वातावरण में बढ़ रही है ताप और बढ़ जायेगी तो हमारा जिंदा रहना मुश्किल हो जायेगा।जिंदा रहने के प्राकृतिक पर्यावरण को बर्बाद करने के साथ साथ हम अपना सामाजिक वातावरण भी खराब करते जा रहे है।जहा इंसानियत ही खत्म कर दी है।खेजडला आंदोलन के समर्थन में  जल्द ही व्यापारियों और शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ मीटिंग करके बड़ा फैसला लिया जाएगा और जरूरत पड़ेगी तो सड़कों पर उतरेंगे।प्रदेश कांग्रेस सचिव साजिद सुलेमानी ने कहा की खेजड़ी का महत्व इस्लाम में भी बताया गया है जिस पर लाखों की संख्या में जीव जगत और जिनातो का वास होता है अगर उनका घर उजाड़ा जायेगा तो निश्चित ही वो बरबाद करेंगे डीसीसी महासचिव मनोज किराडू ने कहा की बहुत ही सुन्दर धरती पर ऐसी विनाश लीला पहले कभी नहीं देखी हमारे बुजुर्गो ने पेड़ो की रखवाली की और हम कटवा रहे है।पर्यावरण प्रेमी मिलन गहलोत ने कहा की जल्द ही अगर हमने प्रकृति को बचाने के कोई ठोस उपाय नही किए तो विनाश निश्चित है पेड़ कटाई वालो को बुरे दिन देखने पड़ेंगे।संघर्ष समिति के रामगोपाल बिश्नोई,गणेशदास महाराज मुरली खटोड़,रामप्रताप वर्मा,प्रहलाद चौधरी,भागीरथ चौधरी,कानाराम गोदारा मदन सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।

Author