Trending Now




बीकानेर,माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब की मंशा के अनुरूप कच्ची बस्ती में निवास करने वाले शेष रहे परिवार जिन्हें अब तक आवंटन अधिकार पत्र प्राप्त नहीं हुआ है उसके लिए आज बीकानेर नगर निगम के आयुक्त श्री अभिषेक खन्ना व कैंप प्रभारी श्री पंकज शर्मा जी को डॉ मिर्जा हैदर बेग ने मिलकर पत्र देते हुए वार्ता की आयुक्त महोदय ने पूर्ण विश्वास के साथ कहा कि हम नगर निगम की 30 कच्ची बस्तियों में निवास करने वाले जो की कट ऑफ डेट 15 अगस्त 2009 से पूर्व के रहवासी और जिनके पास सबूत है वह आवेदन करेंगे तो हम उन्हें आवंटन अधिकार पत्र प्रदान करेंगे इसके साथ साथ डॉक्टर बेग ने एक बिंदु पर उनका ध्यान दिलवाया कि सरकार ने एक नियम बना रखा है कि अगर पिता की मृत्यु हो जाती है या एक ही परिवार के चार वयस्क सदस्य अलग-अलग निवास करते हैं तो सभी को आवंटन अधिकार पत्र प्रदान किया जा सकता है इस पर भी उन्होंने सहमति प्रदान की जैसाकि कच्ची बस्ती आवंटन अधिकार पत्र अब हस्तांतरण श्रेणी में आ चुका है क्योंकि जिस आवंटन अधिकार पत्र धारक के 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उन्हें विक्रय करने का अनापत्ति प्रमाण पत्र निकाय के द्वारा दिए जाने की कार्यवाही आज से आरंभ हो गई है वर्तमान में जारी होने वाला आवंटन अधिकार पत्र भी पूर्णतः लोनेबल व समय अवधि के पश्चात हस्तांतरणीय है शुक्रवार को 10:00 बजे से गोपेश्वर बस्ती में कैंप लगाकर आमजन को लाभान्वित करने का भरसक प्रयास करेंगे डॉ मिर्जा हैदर बेग प्रदेश महासचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ व कामगार कांग्रेस बीकानेर 86905 51989

Author