










बीकानेर, उप निवेशन से लंबित पड़े थे। जिन आवेदकों विभाग ने प्रदेश के 14 शौर्य पदक धारकों को सिंचित भूमि का आवंटन किया है। उप निवेशन आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की अध्यक्षता में आवंटन कमेटी की बैठक में इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के द्वितीय चरण में लॉटरी के माध्यम से यह आवंटन किए गए है। इसके तहत प्रत्येक पदक धारक को 25 बीघा सिंचित भूमि दी गई है। शौर्य पदक धारकों के भूमि के भूमि आवंटन के यह प्रकरण लंबे समय वह लंबित पड़े थे जिन आवेदकों की दस्तावेज संबंधी कार्रवाई पूरी हो गई उन्हें लॉटरी में शामिल किया गया भूमि आवंटन बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उप निवेशन रामरतन सोकरिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दिलीप सिंह शेखावत एवं तहसीलदार शिव शंकर सिंह उपस्थित रहे। शौर्य पदक धारकों को उपनिवेशन तहसील रामगढ़ नंबर दो में 12 मुरब्बा और जैसलमेर में दो मुरब्बा सिंचित भूमि आवंटन के यह प्रकरण लम्बे समय का आवंटन किया गया है।
