Trending Now




बीकानेर,गंगाशहर थाने में धोखाधड़ी व सूदखोरी का मामला नई लाइन गंगाशहर चौपड़ा स्कूल के पास रहने वाले तेजप्रकाश पुत्र स्व,भीखाराम शर्मा ने दर्ज कराया है। परिवादी ने गंगाशहर सेठिया मोहल्ला निवासी गुलाबचंद दफ्तरी एवं संजय कुमार उर्फ संजू चौधरी एवं अन्य पर ब्याज पर रुपए देकर अब दस रुपए प्रति सैकड़ा से वसूली करने एवं परिवार को जान से मारने का आरोप लगाया है। गंगाशहर एसएचओ नवनीतसिंह के मुताबिक परिवादी ने बताया कि फोटोग्राफी के कार्य के लिए आरोपी गुलाबचंद से दो लाख रुपए दो रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से उधार लिए थे। तब बैंक ऑफ बड़ौदा गंगाशहर शाखा के 20 चेक हस्ताक्षर कर दिए थे। आरोपी को वह कुछ समय तक किस्तों में भुगतान करता रहा। वर्ष 2020 में लॉकडाउन लगने से वह भुगतान नहीं कर पाया। अब आरोपी दस रुपए सैकड़ा से हिसाब से ब्याज व मूल रकम देने का दबाव बना रहे हैं। वह एक लाख 10 हजार 450 रुपए का भुगतान कर चुका हैं। इसके बावजूद आरोपियों ने उसके चेक को बैंक लगाकर अनादरित करवा लिया। चेक अनादरण कर कोर्ट से नोटिस भेजा गया। तब पीडि़त आरोपी से जाकर मिला तो धमकाया कि छह महीने में पांच लाख रुपए नहीं दिए तो रंगदारी करने और वसूली करने वालों को चेक बांट दूंगा। दो मार्च, 23 को आरोपी संजय कुमार चौधरी ने डेढ़ लाख रुपए का चेक भरकर अनादरित करवा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author