
बीकानेर.एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर कर कार बेचने के आरोप में सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। यह मामला जेएनवीसी कॉलोनी हाल दिल्ली निवासी रजनीश पाठक ने इस्तगाजे के जरिए दर्ज कराया है। उसने अपनी पत्नी शिवांगी पाठक, ससुर ओम प्रकाश कपूरिया तथा सास सुषमा कपूरिया के खिलाफ उनके नाम से रजिस्टर्ड कार को फर्जी हस्ताक्षकर बेचने का आरोप लगाया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसने कार खरीदने की योजना बनाई। तब सास सुषमा ने कहा कि उनके पास एक कार खड़ी है, वह खरीद लो। इस पर परिवादी ने दो लाख में तय कर 20 हजार रुपए प्रतिमाह किस्त पर वह कार खरीद ली। इसी बीच, परिवादी की पत्नी ने उसके खिलाफ देहज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके बाद कार को उसकी पत्नी ने अपना स्त्री धन बता कर रानीबाजार निवासी नासिर हुसैन को फर्जी हस्ताक्षर कर बेच दिया, जबकि उक्त कार परिवादी के नाम परिवहन विभाग में दर्ज थी। इस कार्य में उसके माता-पिता भी शामिल थे।