Trending Now










बीकानेर, राजस्थान शिक्षा संघ (राष्ट्रीय) जिला बीकानेर ने शिक्षा विभाग में अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में लापरवाही पर रोष प्रकट किया है। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य व प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिला स्तर पर ऐसे शिक्षक जिनका अधिशेष की सूचना उपलब्ध होने के पश्चात भी समायोजन नहीं किया गया जिससे उन शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। संगठन द्वारा पूर्व में विभाग से मांग की गई थी कि अधिशेष शिक्षकों की सूची पहले जारी की जानी चाहिए और उस पर आपत्ति भी ली जानी चाहिए थीं जिससे जो शिक्षक अधिशेष हो रहा है उसे इसकी सूचना रहे। लेकिन विभाग द्वारा असंवेदनशीलता से बिना सूची प्रकाशन के समायोजन के आदेश प्रसारित कर दिए जिससे कई शिक्षक जो अधिशेष थे उनका समायोजन नहीं हो सका।वही कई नव क्रमोन्नत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के यथावत समायोजन नहीं कर उनके पद पर अन्य तहसील से शिक्षकों को लगाया गया। कई शिक्षकों के ब्लॉक ,कार्यरत विद्यालय में पद रिक्त होते हुए भी अनावश्यक अन्यत्र परिवर्तन कर संख्या को बढ़ाया गया । संगठन द्वारा समायोजन में काउंसलिंग प्रणाली को अपनाने की भी मांग की गई थी लेकिन सीधे ही आदेश कर दिए गए जिससे भी शिक्षकों में भारी असंतोष है।

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के रवि आचार्य, ओमप्रकाश विश्नोई,मोहनलाल,महेश छींपा आदि शिक्षक नेताओं ने अधिशेष समायोजन के नाम पर किए गए समानीकरण/स्थानांतरण की पुनर्समीक्षा करवाने की मांग की है तथा परिवेदना के निस्तारण नहीं होने तक कार्यमुक्त/कार्यग्रहण को स्थगित रखने का आग्रह अधिकारियों से किया है।
संगठन मंगलवार को विसंगतियों एवं त्रुटियों को लेकर शिक्षा अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करेगा।

Author