Trending Now




बीकानेर,अखिल आदिवासी मीणा महासभा राजस्थान द्वारा 29 वा विश्व आदिवासी दिवस स्वर्गीय बृजलाल मीना स्मृति उधान वन कॉलोनी बीकानेर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महासभा के संयोजक मोहर सिंह सलावद ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त आरएएस केसर लाल मीणा,मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता विद्युत (जिला वृत्त) राजेंद्र प्रसाद सिंह मीना व पीबीएम अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉ.मनोज कुमार मीणा व विशिष्ट अतिथि अजा जजा व पिछड़ी जाति महासंघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई रहे। आदिवासी दिवस पर वक्ताओं ने आदिवासी समुदाय के विकास के लिए आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। आयुक्त आरएएस मीणा ने कहा की आदिवासी प्रकृति पूजक है और जल,जंगल जमीन की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते है। अधीक्षण अभियंता विद्युत (जिला वृत) मीना व पीबीएम अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉ.मीना ने कहा की बीकानेर संभाग मुख्यालय पर समाज के भवन के लिए भूमि आवंटन की जाएं। प्रदेश संयोजक मोहर सिंह सलावद व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीणा ने स्वर्गीय बृजलाल मीना स्मृति उधान की साफ सफ़ाई करवाने व पार्क के रूप में विकसित करवाने व एक हॉल निर्माण की मांग का प्रस्ताव रखा जिसे लेकर महासभा के पदाधिकारी वन विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन से मिलकर ज्ञापन देगे। महासभा की और से प्रकृति संरक्षण के लिए स्वर्गीय बृजलाल मीना स्मृति उधान सहित सार्वजनिक स्थानों पर 31 पौधे लगाएं। महासभा की और से पौधारोपण के बाद 11 बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरण की गई। कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश संयोजक मोहर सिंह सलावद ने महासभा की वार्षिक योजना प्रस्तुत की व कहा की आदिवासी समुदाय के लिए धर्म वाले कॉलम में आदिवासी एड किया जाएं हम जल जंगल जमीन की रक्षा करने वाले हैं। राज्य सरकार ने आदिवासी दिवस पर राज्य में राजकीय अवकाश घोषित किया है राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने सहित समाज में व्याप्त कुरूतियो को दुर करने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। सितम्बर माह में बीकानेर में आदिवासी समुदाय का राज्य स्तरीय मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय किया गया। महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। आदिवासी दिवस समारोह में नगर निगम आयुक्त आरएएस केसरलाल मीणा,अधीक्षण अभियंता विद्युत (जिला वृत) राजेंद्र प्रसाद सिंह मीना,पीबीएम अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉ.मनोज कुमार मीणा,अजाज जजा महासंघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई,

महासभा के प्रदेश संयोजक मोहर सिंह सलावद,जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीणा,भीम सिंह मीना,धर्मेंद्र कुमार मीणा,रामकेश मीना,मनीष मीना, शिव मीना, सीताराम डूडी, गोपाल शर्मा,एसएस शर्मा,हनुमान शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Author