Trending Now




बीकानेर,केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने इसे देश को सुपर इकोनोमी की तरफ बढ़ाने वाला सर्वस्पर्शी और क्रांतिकारी बेहतरीन बजट बताया है । उन्होंने कहा कि बजट प्रावधानों में इनोवेशन, रिसर्च, टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप और आधारभूत संरचना पर जोर देने के साथ ही पारंपरिक कृषि आधारित ग्रामीण विकास का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

आचार्य ने कहा कि जहां एक और अमेरिका, चीन, यूरोप सहित पूरे विश्व में वैश्विक मंदी का माहौल है ऐसे समय में न्यू इंडिया की संकल्पना पर आधारित यह बजट हर वर्ग को चहुँमुखी राहत देने वाला है ।

उन्होंने आयकर छूट, सरचार्ज को कम करते हुए 32 % से 25 % करने, ग्रीन एनर्जी विकास, महिला बचत पत्र द्वारा, एमएसएमई को छूट, मोटे अनाज के लिए पीएम श्रीअन्न योजना, कृषि वर्धक निधि, पीएमपीबीटीजी विकास मिशन, एकलव्य स्कूल, यूनिटी मॉल- एक जिला एक उत्पाद, डिजिटल डाटा, 5G रिसर्च लैब इत्यादि प्रावधानों को स्वागत योग्य बताया है।

Author