
बीकानेर,आज भामाशाह श्री शिव कुमार कमला देवी मल्ल ने अपने पिता स्वर्गीय मोहनलाल जी एवं आशा देवी मल्ल कि स्मृति में एम एम ग्राउंड तीरंदाजी खेल मैदान में द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान के समस्त खिलाड़ीयों को ठंडे पानी कि व्यवस्था हेतु वाटर कूलर लगाया गया कार्यक्रम में महेश्वरी महिला सेवा समिति कि समस्त पदाकारी उपस्थित थे इस अवसर पर बाबु लाल मोहता खेल मैदान में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही अनील सोनी ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रति हमारी भावनाएं खेल दिल से जुड़ी रही है आने वाले समय मे जो भी सम्भव हो मदत कि जाएगी इस अवसर पर द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान के अध्यक्ष गणेश लाल व्यास ने कहा कि हमारे साथ महिला सक्ति कुबेर परिवार का जुडना ही अपने आप खेल को ऊंचाई पर ले जाना हे महेश्वरी महिला सेवा समिति कि महिला सक्ति निशा झवर चन्द्रकला कोठारी सरला बाहेती मंजु दम्मानी