बीकानेर,आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों ने राजकीय पुरातत्व संग्रहालय बीकानेर का अवलोकन किया इस अवसर पर राजकीय पुरातत्व संग्रहालय के निदेशक श्रीमान महेंद्र खडगावत ने संग्रहालय की विशेषताओं के बारे में जानकारी साझा की उन्होंने बताया कि बीकानेर स्थिति यह संग्रहालय अपनी अपार अमूल्य निधि के लिए विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय है तथा देश की सर्वोत्तम अभिलेखागार में से एक है उन्होंने सभी को इस के आधुनिक विधियों द्वारा किए गए संरक्षण, शोध में इसकी महत्ता, दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन, माइक्रोफिल्मिंग से अवगत कराया | उन्होंने बताया कि संग्रहालय में लगभग सवा सौ करोड़ से अधिक ऐतिहासिक व प्रशासनिक दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन किया गया है इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की संस्मरण, दुर्लभ पुस्तकों के संग्रह तथा प्रदर्शनी खंड
से सभी को परिचित करवाया इसी श्रंखला में उन्होंने 1857 की क्रांति में राजपूताना का योगदान, पुरंदर की संधि गंगारिसाला, भूत पूर्व रियासतों के अभिलेखों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा का सम्मान माल्यार्पण तथा प्राचीन लेख स्मृति चिन्ह देकर किया गया अंत में महाविद्यालय की तरफ से डॉ असित गोस्वामी ने संग्रहालय सदस्यों का इस विशेष अवलोकन हेतु निमंत्रण पर आभार व्यक्त किया|