
बीकानेर,बीकानेर की एसीजेएम कोर्ट ने साल 2014 में हुए बहुचर्चित हुसैन खां की हत्या के मामले में सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। जानकारी में रहे कि आपसी रंजिश के चलते 1 मार्च 2014 को हुए इस हत्याकांड के दौरान हथियारों से लैस हमलावारों ने सदर थाना इलाके में होटल मेघसर केस्टल के पास मौहल्ला पंजाबगिरान निवासी हुसैन खां पर तलवारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इस वारदात को लेकर मृतक के भाई मोहम्मद रफीक की ओर से दर्ज कराए गए हत्या के मामले में उस्मान, खालिद, परवेज, रशीद उर्फ लाला, सोनू पुत्रगण उस्मान, नवाब, जफर,बाबूलाल आचार्य व 4-5 अन्य को नामजद कराया गया था।