Trending Now




बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के क्रियात्मक कार्य तथा पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर के सह शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत आयोजित वनशाला शिविर का शुभारंभ श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नोखा के खजांची गुरुकुल परिसर में शुभारंभ हुआ। शिविर महिला प्रभारी ममता चौधरी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों में चारित्रिक, बौद्धिक, हस्तकला और श्रमशीलता की भावना का विकास करना है। शिविर शैक्षणिक प्रभारी मांगू सिंह ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों के चार समूह क्रमशः राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी एवं हरियाणवी समूह में विभाजित किया गया जिनके प्रभारी मनोज कुमार, संदीप भाटी, ऊषा बिस्सा और तरुण चौधरी हैं। शिविर सह प्रभारी भवानी सिंह पंवार ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. कुसुम लता सारस्वत, संस्थान अध्यक्ष ईश्वर चंद बैद, संस्थान समन्वयक डॉ. ए.एन. पाठक, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संदीप कुमार, विद्यालय प्राचार्य बी. एस. राठौड़ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिविराधिपति डॉ. राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर ईश्वर चंद बैद ने कहा कि इस प्रकार के शिविर के आयोजन से प्रशिक्षणार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। शिविर के दौरान आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गुजराती ग्रुप प्रथम, पंजाबी ग्रुप द्वितीय एवं हरियाणवी ग्रुप तथा राजस्थानी ग्रुप संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटका दौड़ प्रतियोगिता में सरिता मेघवाल विजयी रही। तीन टांग प्रतियोगिता में हरियाणवी ग्रुप प्रथम, राजस्थानी ग्रुप द्वितीय एवं गुजराती ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नींबू चम्मच दौड़ में बेबी बिश्नोई ने प्रथम, संजना कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं मैना कुमारी गुजर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Author