Trending Now




बीकानेर,लूणकरणसर, पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि चाहे कोई भी समाज हो, शिक्षा से ही उसका सर्वागीण विकास सम्भव है। हर वर्ग को अपनी नई पीढ़ी को अच्छी तालीम दिलाने की कोशिश करनी चाहिए और हमारे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी सरकारी स्तर पर इसके लिए हर संभव मदद भी कर रहे हैं। गांवों में कई सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित करना इसका स्वर्णिम उदाहरण है। बेनीवाल शनिवार को कस्बे के मदरसा दारूल उलूम गरीब नवाज वार्ड नं. 32/33 में अल्पसख्यंक मामलात विभाग और मदरसा बोर्ड के तहत मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत बनने वाले कक्षा कक्षों के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।*
*पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदरसा, आंगनबाड़ी, सरकारी विद्यालय और चाहे कॉलेज, कहा जाए तो प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक विद्यार्थियों को वर्तमान दौर में उन्नत शिक्षा दिलाने का प्रबन्ध किया है। गांव के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सके और उन्हें उन्नत शिक्षण व्यवस्था मिल सके, इसके लिए सरकारी स्कूलों में कम खर्च पर हमारी भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रबंध राज्य की कांग्रेस सरकार ने किया है।*

*यहां कलाम फाउण्डेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन चरित्र से हम सब को सीख लेनी चाहिए कि कैसे उन्होंने जीवन के शुरूआती दौर में संघर्ष करते हुए पूरे विश्व में एक महान वैज्ञानिक की उपाधि धारण की और फिर भारतीय गणराज्य के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए। समारोह के दौरान पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के मौलानाओं व सदर, प्रतिभावान विद्यार्थियों, सरकारी नौकरी में चयनित अभ्यर्थियों, सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया।*

*समारोह को सम्बोधित करते हुए सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में चंहुमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है वे सदैव क्षेत्र मे भलाई की ही सोचते हैं ।*

*समारोह को संबोधित करते हुए लूणकरणसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला डीएफएफटी के सदस्य अमजद हुसैन बहलीम ने कार्यक्रम की शुरूआत में स्वागत उद्बोधन दिया और कलाम फाउण्डेशन लूणकरणसर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पतराम गोदारा, केवीएसएस चैयरमेन लाधूराम थालोड़,पूर्व उपप्रधान अजय गौड़, लूणकरणसर ग्राम पंचायत के उपसरपंच गणेशाराम मेघवाल मोखमपुरा सरपंच रामस्वरूप बीरठ दाऊदसर सरपंच सफीशाह महाजन सरपंच अजमल शेख बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पूरखाराम मूण्ड खाटू सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल डोगीवाल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शेरूखा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ पीर साहब जामसर इदूशाह मूलाराम कळकळ अलीशेर आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये ।*

*कार्यक्रम मे मदरसा कमेटी के अध्यक्ष हाजी श्यामदीन पड़िहार व संस्था प्रधान झूमरदीन चौहान और मदरसा कमेटी ने आगंतुकों का साफा पहनाकर स्वागत किया ।*

Author