Trending Now


 

 

बीकानेर,जयपुर,अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ(एकीकृत) के प्रदेश महामंत्री जगेश्वर शर्मा व प्रदेश मुख्य संरक्षक गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। महासंघ के संयुक्त मंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति ने बताया कि इस अवसर दस लाख कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले कर्मचारी महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री का साफा पहना,हरित पौधा व अभिनंदन पत्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर सम्मानित किया गया। महासंघ महामंत्री जगेश्वर शर्मा द्वारा कर्मचारियों के हितार्थ RGHS में OPD में उपचार राशि पचास हजार से बढ़ाकर दो लाख करना, राजकीय के साथ – साथ निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा बरकरार रखना, आंगनवाड़ी सहायिकाओं को राखी पर 500-500 रु. की भेंट, पेंशनर्स को देय लाभ,पेंशन योग्य सेवा वर्षों में 5 वर्ष की कमी,30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ, पदोन्नतियों व भर्तियों सहित अन्य फैसलों की प्रशंसा करते हुए सरकार का आभार जताया। साथ ही महासंघ की ओर से 27सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा ।
महासंघ एकीकृत के प्रदेश सचिव बजरंग सोनी व जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण,सिंचाई, कृषि, स्वायत्त, परिवहन,युवा व खेल , महिला व बाल विकास सहित सभी विभागों की मांगे रखी गई प्रमुख रूप से सभी विभागों कार्यरत निविदा/संविदा कर्मियों को नियमित करने, मंत्रालयिक कर्मचारियों का द्वितीय पदोन्नति लेवल 11 करना,
राज्य कर्मचारियों को 9, 18 व 27 वर्ष सेवा पर देय तीन एसीपी के स्थान पर 8, 16, 24 एवं 32 वर्ष की सेवा पर चार चयनित वेतनमान देते हुए MACP प्रक्रिया पूर्ण करना, वरिष्ठ प्रबोधक को द्वितीय पदोन्नति चरण प्रारंभ करते हुए पंचायती राज सेवा में विकास अधिकारी एवं स्कूल व्याख्याता के पद पर पदोन्नति के अवसर प्रदान करना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर पी बी 2 एवं ग्रेड पे 4200 करते हुए लेबल 11 किए जाने , लैब टेक्नीशियन वर्ग के पदनाम संशोधन की अधिसूचना जारी करवाने के आदेश जारी करना, राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल के अधिकारी एवं कोचों की ग्रेड पे केंद्र की अधिकारियों व कोच के समान किया जाना,गत सरकार में 4000 क्रमोन्नत उमावि व रुपान्तरित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पद अनुरूप वेतन आदि के लिए बजट जारी करना , कनिष्ठ एवं सहायक का न्यूनतम वेतन 25500 करना, जलदाय विभाग में वर्षों से लंबित पड़ी विभिन्न ट्रेडों की भर्ती करना, राज्य कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करना, संस्कृत शिक्षा विभाग का अलग से बजट हैड निश्चित करना, शिक्षा विभाग में गत पांच सत्रों से बकाया तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति करना तथा तृतीय श्रेणी के शिक्षकों एवं प्रबोधकों के स्थानांतरण खोलना इत्यादि मांगे सम्मिलित हैं ।

प्रतिनिधि मंडल में अनंत गौड़,जितेंद्र गुर्जर, सुरेंद्र सिंह चौधरी ,कृष्ण कुमार शर्मा ,हर्षित यादव, जितेंद्र भारद्वाज, पुष्पेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

 

Author