बीकानेर,वन विभाग में नियम विरुद्ध पदस्थापन को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत ) आंदोलन करेगा। इस बारे में संघ के संरक्षक ताज मोहम्मद पठान का कहना है की वन विभाग में रेंजर प्रथम एवं रेंजर द्वितीय पदों पर किसी भी व्यक्ति की गृह जिले में पदस्थापना नहीं की जा सकती। सिर्फ बीकानेर ही नहीं पूरे राजस्थान में इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नियम विरुद्ध पद स्थापन किए जा रहे हैं । इस बारे में वन मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को चिट्ठी लिखी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई पठान ने कहा इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए। यदि इस प्रकरण की जांच नहीं हुई तो राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ आंदोलन करेगा । इस बीच बीकानेर संभाग के मुख्य वन संरक्षक सुनील ने बताया कि सभी पद स्थापन मुख्यालय से किया जाता है । बीकानेर में कितने लोग नियम विरूद्ध पद स्थापित है , इसकी जांच करने के बाद ही पूरे प्रकरण का पता चल सकेगा।