बीकानेर,सेवारत नर्सेज संघ ने बजट पूर्व संवाद में आगामी राज्य बजट वर्ष 2025-26 हेतु मुख्यमंत्री को सेवारत नर्सेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष धन्नाराम नैण ने महत्वपूर्ण माँगे रखी और सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने मांगों को सुना और बजट स्त्र में पूरी करने का सकारात्मक आश्वासन भी दिया । सेवारत नर्सेज के प्रदेश अध्यक्ष धन्नाराम नैण ने बताया की युटीबी नर्सिंग ऑफिसर की सेवाएं यथावत जारी रखने , नई भर्ती (नियमित 2023) की वजह से नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर आ जाने से युटीबी नर्सिंग ऑफिसर की सेवाएं समाप्त ना करके उनको जिले में नर्सिंग ऑफिसर के खाली पदों पर समायोजित करने , संविदा सेवाकाल को नियमित सेवाओं में जोडते हुए नौशनल बेनेफिट देने, परिवीक्षा काल को समाप्त करने, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय की स्थापना करने,पुरानी पेंशन स्कीम को यथावत रखने सम्बंधित स्पष्ठ आदेश जारी करने, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को राजपत्रित पद का दर्जा देने , नर्सेज का कैडर रिव्यू किया जाए एवं समयबद्ध पदोन्नति के अवसर को खोला जाए । नर्सेज संवर्ग की डीपीसी वर्ष में दो बार निश्चित रूप से की जानी चाहिए । केंद्र की भांति नर्सिंग अलाउंस स्वीकृत करवाई । डॉक्टर की भांति नर्सिंग को भी 9,18,27 की जगह 6 ,12, 18, 24 एसीपी के बदलाव किए जाएं ।, हाई रिस्क व नाईट ड्यूटी अलाउन्स देनें, पैरामेडिकल व नर्सेज के नए पदों का सृजन करने, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, एक्सरे डिपार्टमेंट के नए पद सृजन एवंम युटीबी को समायोजित करने । नर्सिंग ऑफिसर को 27 वर्ष की सेवा पर MACP के तहत पे लेवल 16 पर 6600 वेतन एवंम वेतन वीसंगति को दूर करने, संविदा नर्सेज को CSR नियम के अनुसार 3 साल पूरे होने पर नियमित करने की प्रक्रिया शुरू करने एवंम ठेका प्रथा को खत्म करते हुए रेक्सको की तर्ज पर आरएलडीसी बोर्ड का घटन करते हुए संविदा कार्मिकों को शामिल किया जाए ।।