बीकानेर। राज्यव्यापी वृहद् एवं व्यवस्थित वृक्षारोपण अभियान के संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि मानसून के दौरान निर्धारित समय पर पौधारोपण प्रारम्भ हो जाए, इसके मद्देनजर सभी पूर्व तैयारियां कर ली जाएं। प्रत्येक विभाग पौधारोपण के लक्ष्य निर्धारित करें। इनके अनुसार राज्य सरकार को शुक्रवार को प्रस्ताव भिजवाए जाएं। प्रत्येक विभाग द्वारा इनकी प्रभावी देखभाल की योजना भी बनाई जाए। उन्होंने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग 16 एवं पंचायत राज विभाग द्वारा 9 नई नर्सरियां विकसित की जाएंगी। वहीं नगर निगम और नगर विकास न्यास द्वारा शहरी क्षेत्र में सड़कों के किनारे 30 हजार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 4 हजार 560 तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 5 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
बैठक के दौरान जिले में बनने वाले न्यूट्री गार्डन, आंगनबाड़ी भवनों, चारागाह भूमि, तालाब एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ वन विभाग द्वारा विभागीय भूमि तथा जलग्रहण क्षेत्र में होने वाले पौधारोपण के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वन विभाग की ‘घर-घर औषधि योजना’ के बारे में बताया गया।
*स्कूली विद्यार्थी करेंगे देखभाल*
अभियान के तहत जिले के सरकारी स्कूलों में लगभग 48 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक स्कूल को पौधारोपण के हिसाब से ‘माॅडल स्कूल’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इन स्कूलों में छह से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक-एक पौधा देखभाल के हिसाब से आवंटित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के 341 स्कूलों में लगभग 45 हजार तथा शहरी क्षेत्र की दस स्कूलों में लगभग 2 हजार 758 पौधे लगाए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने विभागवार प्रस्तावों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 25 जून तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, उप वन संरक्षक ई. रंगास्वामी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. राजकुमार शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।