
बीकानेर,आल इंडिया रिटायर्ड बैक एम्पलाइज एसोसिएशन के 32वें स्थापना दिवस पर 75 वर्ष व अधिक के वरिष्ठ सदस्यों का गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे बजरंग धोरे में होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा । संगठन के आर के शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अश्विनी कुमार शर्मा, इन्द्रसिंह राजपूत, एम एल कुक्कड़, रतन सिंह राठौड़, संतलाल मिढ्ढा, रामचन्द्र परिहार, बसंती लाल माथुर, भंवर लाल सोनावत, के आर उपाध्याय, सम्पत लाल डागा, शिव कुमार बिस्सा, सुन्दर लाल कोचर, बी डी मल्ल, गणेश कुमार स्वामी, ओम प्रकाश बारठ, शम्भुदयाल गौड़ को सम्मानित किया जाएगा ।