Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय स्तर पर सेवा निवृत बैंक कर्मचारियों व अधिकारियो के हितों की रक्षा करने वाली ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एशोसिएशन
की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बीकानेर को बहुत ही जिम्मेदारी सौंपी गई है । हॉल ही में जोधपुर में आयोजित त्रैवार्षिक चुनाव में बीकानेर के
एन एल पंचारिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष व जोधपुर के आर के धूत को महासचिव चुना गया था जिन्होने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार
करते हुए बीकानेर के बैंक कर्मचारियों के प्रमुख हितेषी वाई के शर्मा ‘योगी’ को संरक्षक बनाया गया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर एस पी
सोबती व जी एस खत्री, संयुक्त सचिव के आर उपाध्याय, संगठन सचिव आर के शर्मा व आर के श्रीमाली, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य
जितेन्द्र माथुर, डी एल भटेजा, के एन जोशी व विशेष आमंत्रितों में सैयद मुश्ताक अली, नलिन सारवाल, सी के शर्मा व रवि राजवंशी
को शामिल किया गया है । नये पदाधिकारियों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम में एशोसियेशन की जिला ईकाई ने व्यास कॉलोनी
स्थित शिव मंदिर परिसर में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस पी सोबती ने कहा कि
बीकानेर को जो जिम्मेवारी व दायित्व मिले है उन्हे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें । मुख्य अतिथि वाई के शर्मा ने कहा कि
पेंशनर्स के हितों की रक्षा व पेंशनर संशोधन हेतु जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसे पुरजोर से लड़कर पेंशनर्स के नुकसान की भरपाई
एशोसियेशन के प्रयास से ही संभव हो सकेगी । संयुक्त सचिव के आर उपाध्याय ने कहा कि कोरोना काल के बाद बीकानेर युनिट पूरे
जोश के साथ कार्य कर रही है व नये आयाम स्थापित कर रही है । इस अवसर पर भूदेव शर्मा ने स्थानीय स्तर पर पेंशनर्स को हो रही
दिक्कतों के बारे में ंबताया तो कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन सचिव आर के श्रीमाली ने उपस्थितों को विश्वास दिलाया कि
स्थानीय स्तर की समस्याओं को शीघ्र ही निपटाया जाएगा

Author