Trending Now












जयपुर के समाज सेवी एवम अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने आज माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिख कर माँग उठाई कि राजस्थान में निम्बाहेड़ा के कनेरा घाटा क्षेत्र में गुर्जर खेडी गांव मै सबसे प्रसिद्ध एवं गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण मंदिर की चारों तरफ की जमीन एक समुदाय विशेष को जमीन आवंटित करना बताई जा रही है और इस आस्था के इस धार्मिक स्थल भगवान श्री देवनारायण जी के मंदिर के जाने का रास्ता तक नहीं छोड़ा गया बताया जा रहा है । जब कि यह एक मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है आप सहमत होंगे कि चिंताजनक विषय है । गुर्जर समाज की आस्था के साथ कुठाराघात की नीति अपनाते हुए यह कृत्य किया गया है । जिसका गुर्जर समाज घोर निंदा एवम विरोध करता है ।*

*सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने मुख्यमंत्री राजस्थान से मांग कि है भाईचारा, अमन, चैन, शांति एवम सांप्रदायिक सदभावना, गंगा जमुना संस्कृति, सदैव बना रहे, इस आवंटन के संबंध में तुरंत प्रभाव से एक जांच कमेटी गठित कर उचित एवम ठोस युद्ध स्तर पर समय रहते ही कार्यवाही कर तत्काल रूप से निर्णय लिया जाए जिससे गुर्जर समाज की धार्मिक आस्था को ठेस नही पहुँचे । क्योंकि वर्तमान समय मे गुर्जर समाज मे भारी रोष है और गुर्जर समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवम संस्थाओं द्वारा भी इस संबंध में जिलाधिकारी इत्यादि को इस बाबत ज्ञापन इत्यादि दिए जा चुके। आप द्वारा की गई कार्रवाई से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें।

Author