Trending Now




बीकानेर,आज प्रेस बयान जारी करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बताया कि आज जिला अध्यक्ष शारदा सियाग और जिला महासचिव फरजाना बानो के नेतृत्व में जिला कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया और महंगाई के खिलाफ गूंगी बहरी सरकारों को जगाने के लिए खाली पिन्पे बजाए गए। “खाली पीपा खाली बोरी, मोदी भरे पूंजी पतियों की तिजोरी” की तर्ज पर महंगाई को रोकने के नारे लगाए गए। पुतला दहन के बाद शोक सभा भी रखी गई। हाजरा बानो, शांति, उर्मिला बिश्नोई, प्रेमलता, जुम्मी बानो, रमजानी, भंवरी देवी, बायला, रजिया, खुर्शीदा, शमीम के अलावा अन्य कई महिलाएं शामिल हुई। इसके बाद 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। और महंगाई पर रोक लगाने की मांग की। जिलास्तरीय प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महासचिव डॉ सीमा जैन ने कहा कि दूध, आटा, दही, छाछ और कफन तक पर जीएसटी लगाना केंद्र सरकार का शर्मनाक कदम है। महंगाई की मार पहले से ही गरीब मजदूर पर कहर बरपा रही है। और उसके ऊपर से खाद्य पदार्थों पर जीएसटी, किताबों पर जीएसटी गरीबों को भूख मरने के लिए मजबूर कर देगी। जल्द से जल्द ही केंद्र सरकार अपनी गलतियों को सुधारें नहीं तो बड़ा जन आंदोलन महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा अन्य जनवादी संगठनों को साथ लेते हुए किया जाएगा।

Author