Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सोशल मीडिया की राष्ट्रीय प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने रानीबाजार स्थित होटल हैप्पी हॉवर्स में बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान राजस्थान सरकार के विधानसभा चुनाव से पूर्व पांच साल के दौरान किये गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम जनता के बीच अपने काम के बल पर जाएंगे ओर डंके की चोट पर वोट लेंगे। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम जहां भी जाते हैं, वहां अपने विकास के कार्यों के बल पर वोट मांगते हैं। अपने मुखर स्वभाव और बेबाक बोल के लिए लोकप्रिय सुप्रिया श्रीनेत का मुखर स्वभाव प्रेसवार्ता में भी देखने को मिला। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और विशेषतौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्ना सेठों को करोड़ों रुपए बैंको से कर्ज दिलाकर फिर उन्हें माफ करवा देते हैं जिसे रबड़ी नाम दे दिया जाता है और जब बात गरीब, मजदूर और किसान वर्ग की आती है, उनके लिए जरूरी योजनाओं को कांग्रेस की सरकार में क्रियान्वित किया जाता है तो उसे रेवड़ी का संबोधन दिया जाता है। यह रबड़ी वर्सेज रेवड़ी का मामला है, हमें इस पर ऑब्जेक्शन है। आज भारत के दस प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन आप कहीं पर भी बता दीजिए जहां पांच सौ रुपए में सिलेण्डर दिया गया हो, जहां नि:शुल्क दवा या जांच के साथ २५ लाख का चिरंजीवी बीमा कर जनता को लाभ प्रदान किया गया हो, कहीं पर भी आपने ऐसी योजना जनहित में, जनकल्याण के लिए लागू की है तो बताएं, केवल दोषारोपण और कमियां निकालना आता है। माननीय प्रधानमंत्री जी बातें तो बहुत करते हैं, भ्रम का जाल खूब फैलाते हैं। पेट्रोल और डीजल पर एक्साईज ड्यूटी आपने लगाई, टैक्स आप लेते हैं और दोषारोपण कांग्रेस नित राज्यों पर लगाया जाता है। प्रेसवार्ता में सुप्रिया ने सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए घोषणापत्र के मुख्य बिंदुओं पर अपनी बात रखी और कहा कि सरकार बनते ही पहली केबिनेट बैठक में अधिकांश घोषणाओं को लागू कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने सरकार की सात गारंटियों के लागू होने की फुल गारंटी दी। प्रदेश में लूट, महिला पर अत्याचार और अपराधों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आप राजस्थान में यह सब हो रहे हैं, इसका रिपोर्ट कार्ड बराबर बना रहे हैं, मुद्दे बनाकर उछाल रहे हैं। लेकिन, यह सवाल भाजपा से भी होना चाहिये कि देश के अन्य राज्य जहां भाजपा की सरकार है, वहां रात ढ़ाई बजे गुडिय़ा को जला दिया जाता है। यौन शोषण के मामलों को दबाया जाता है। उस वक्त भाजपा वालों के मुंह बंद क्यों हो जाते हैं। अंत में सुप्रिया ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ वापसी कर रहे हैं। जनता में कांग्रेस सरकार की योजनाओं को लेकर अच्छा माहौल है। वहीं भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा केवल आरोप और झूठ की राजनीति पर चुनाव लडऩे जा रही है। प्रेसवार्ता में आए पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित संभाग मीडिया प्रभारी रितु चौधरी ने किया। वार्ता में मदन मेघवाल, देहात कांगे्रस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तंवर, संगठन महासचिव राहुल जादूसंगत भी मौजूद रहे।

Author