Trending Now

बीकानेर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अहवान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ए ब्लॉक बीकानेर पश्चिम विधानसभा द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की आज सब्ज़ी मंडी के पीछे सेंट्रल वेयर हाउस के पास वार्ड न. 1, 19, 20, 21 बंगला नगर कार्यक्रम डोर टू डुर कार्यक्रम किया गया, जिसमें डॉ बीडी कल्ला जी ने कार्यक्रम की शुरुआत की और दस किलोमीटर पैदल चले और जनता को राहुल गाँधी जी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश घर-घर तक पहुँचाया और कहा कि आज देश को हाथ से हाथ जोड़ कर एकता की आवश्यकता हे इस कार्यक्रम के दौरान जगह जगह डॉ बीडी कल्ला और जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के साथ ए ब्लॉक अध्यक्ष ज़ाकिर नागौरी, बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, पूर्व सदस्य केंद्रीय पुरातत्व बोर्ड भारत सरकार साजिद सुलेमानी, पीसीसी सदस्य मक़सूद अहमद, पार्षद सरोज देवी, पार्षद प्रतिनिधि मणिराम कूकना, पार्षद हाजी असलम, ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष कमल कुमार नांगल, किसान लाल इनखिया, पार्षद प्रत्याशी भगीरथ सुथार, हसन अली गौरी, गणपत प्रजापत, हंसराज बिश्नोई, ओम प्रकाश लोहिया, चन्द्र शेखर चाँवरिया, बद्रीराम गोदारा, पवन आचार्य, कामराज गोयल, रिज़वान खन्ना, इस्लाम ख़िलजी, अकरम नागौरी, सैयद समसुद्दीन, चाँद मोहम्मद, तोलाराम सियाग़, सुखदेव नाथ, सुंदर बैरठ, सतीश चाँवरिया, अता हुसैन क़ादरी, एम एच पप्पू, एड. शमशाद, अकरम अली, रक्षित सोनी, अली रजा एवं समस्त वार्ड अध्यक्ष के साथ समस्त वार्ड के बूथ अध्यक्ष का स्वागत किया गया और राहुल गाँधी ज़िंदाबाद के नारों से माहोल गूँजमय हो गया, इस दौरान। जनता द्वारा अशोक गहलोत सरकार की योजनाओ के पर्चे कार्यकर्ताओं ने बाँटे जिस पर जनता ने चिरंजीवी योजना के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया।

 

Author